Header Ads

What is gst? क्या है जीएसटी(about gst, gst मे कैसे रजिस्ट्रार करें,how to ragister in gst, gst in hindi ) GST in short

क्या है जीएसटी?

  Gst  (goods and service tex)
वे वस्तुएँ जो हम खरीदते हैं खरीदी गयी वस्तु के कुल मुल्य का एक निरधारित हिस्सा हमें सरकार को दैना पड़ता है वही निर्धारित हिस्सा हमें अलग-अलग राज्य मे अलग-अलग व कम या अधिक दैना पड़ता है इसलिए सरकार पुरे देश मे एक समान कर (tex) तय करने का फैसला लिया हैं । 
यही जीएसटी हैं । 

जीएसटी लागू होने के बाद कौन -कौन से कर समाप्त हो जाएंगें -  
 1. Service tex 
2.excise duty
3.additional coustam duty
4.special additional duty ofcoustam 
6.vat/sales tex
7.genral sales tex
8.entertainment tex
9.octroy and entery tex
10.luxery tex

  टैक्स तीन प्रकार के होंगे -
1- cgst (central gst)केंद्रीय जीएसटी - यह केंद्र सरकार वसूल करेंगी 
2-sgst (state gst)राज्य जीएसटी - यह राज्य सरकार वसूल करेंगी 
3-igst (integrated gst)सम्मिलित जीएसटी -यह दो राज्यों के बीच होने वाले व्यवसाय पर लगेगा जो केंद्र सरकार वसूल करेंगी 

Gst council ने 4 दरें निर्धारित कि है 
5% , 12%, 18%, 28% एक बात का ध्यान रखें की    council चाहे तो इसे बढ़ा कर 40% तक भी कर सकती है लेकिन अभी यह अधिकतम 28% ही रहेगी ।

- जैसे पान मसाला,  सिगरेट, लग्जरी कारें , carbonate drinks पर 101% से ज्यादा कर लगा सकती है।

- कर चोरी करने पर 5 सालों की जेल होगी तथा कर  देर से जमा करवाने पर 18% तक ब्याज वसूल करेंगी ।

- ई-कोमर्स पर लगेगा जीएसटी 

>> क्या होगा फायदा -
1- जो राज्य 28% से ज्यादा कर लें रहे थे उनको फायदा 
2- GDP दरें बढ़गी
3- नई नोकरिया 
4- उत्पादन बढ़ेगा 
6- अधिक लाभ कमाने वालों पर नियंत्रण 
7- छोटे व्यवसाय को राहत 
8- कई बार कर देने से छुटकारा 
9- वस्तुओं कि कीमत मे कमी

GOVT WEBSITE  GST.GOVT.IN पर आप अपना व्यवसाय रजिस्ट्रार करवा सकते है।

1 comment:

Powered by Blogger.